Wednesday, January 30, 2013

भागलपुर वि. को एक योग्य कुलपति चाहिए

वामा विचार भागलपुर वि. को एक योग्य कुलपति चाहिये. नीता झा Sunday December 09, 2012 0 आखिरकार भागलपुर विश्व विद्यालयके कुलपति हटाये गये .कल की सनसनीखेज खबर यही थी की बिहार के छह कुलपतियों को एक साथ हटाया गया .लेकिन हमलोग चैन की सांस नही ले पा रहें हैं क्योंकि वो अपने पीछे एक गंदी विरासत छोड़ गये हैं. ऐसा नहीं है की पहले घूस नही लिया जाता था घूस की सस्कृति तो बिहार मे सर्वत्र थी और है .लेकिन ऐसे कुलपति स्तर पर खुले आम वसूली नही की जाती थी .मगर अब तो अधिकारियों ने खून चख लिया है इंतजार सिर्फ शिकार का है ! इनके जाने से वैसे लोग खुश हैं जिन्हों ने घूस की नैया से पार पा लिया है ,लेकिन कुछ अभागों ने देर से रकम पहुँचाई,चूंकि हाईकोर्ट का फैसला अचानक से आया ,सो उनकी नैया बीच मझधार मे ही डूब गयी ,लुटेरा तो पीठ पर गठरी लाडके भागा .गया .बेचारे मातम मना रहे हैं ....अरे भाइयों! बिहार मे छह-छह कुलपतियों का पड खाली है .योग्यता सिर्फ ''गांठ'' की है .बोली लगाइये क्या पता ,आपकी किस्मत का दरवाज़ा भी खुल जाये .रही बात विद्यार्थियों की तो उनकी चिंता किसी को नही है .उनकी नियति तो सिर्फ दौड़-भाग की रह गयी है .कभी पेंडिंग रिजल्ट के लिये तो कभी कोई प्रमाणपत्र ब्नवाने के लिये .इन परिस्तिथियों को देख कर हम घोर आस्तिक हो गये हैं क्यों की अब भगवान ही कुछ अच्छा कर सकते है ,सरकार से तो कोई उम्मीद नही है.

No comments:

Post a Comment