Sunday, September 5, 2021

गूगल गुरु नमो नम:

 शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाऐं।

आज शिक्षक दिवस है।

अवसर है हमें शिक्षा देने वाले,

कदम कदम पर

हमें सही राह दिखाने वाले।ज्ञान के सागर।

जैसी विशेषता रखने वाले को धन्यवाद देने का।

मुझे आज की बदली हुई   परिस्थितियों में गुगल से अच्छा गुरु कोइ नहीं दिखता।इसलिए मै गुरु गुगल का अभिनंदन करती हूं।

निवेदन है उनके सम्मान में कुछ पंक्तियां;

कृपया काव्य रचना विवेचना में वक्त जाया न करें, हृदय के भाव को समझें।

गुगल  गुरु दोनो खड़े,काको लागूं पाऊं।बलिहारी गुगल आपकी,जिन गुरु का पता दियो बताय।(गुगल मैप)

क्योंकी गुगल सब  कुछ जानता है।अगर हम अपने राह से भटक जाऐं तो यही गुगल

अपने मैप के सहारे हमें सही रास्ता बताता है।


गुरु गुगल,गुरु ऐप्पल,गुरु याहु,नमो नम:‌।।

सेटेलाईट है साक्षात परमसत्य,

मोबाईलं नमो नम:। 


जहां हाथ हाथ में मोबाइल हो,

 पेट मे न हो दाना ,वो भारत देश है मेरा।

लेकिन दाना नहीं होने पर होटल की राह यही दिखलाता है। यही नहीं,डॉक्टर, दुकान,मकान सभी की राह बताता है।


जय गुगल, ज्ञान गुण सागर,जय मोबाइल तिहु लोक उजागर।

इसी के साथ रहने से हमे तीनों लोक (जल थल वायु) के बारे में पता चलता रहता है।

कहां नाव डूबी,कहां बाढ़,कहां सूखा,(जल)

कहां सड़क दुर्धटना हुई।दंगे फसाद,सड़क जाम(थल)।


हवाई दुर्धटना,आंधी,पानी,

तूफान(वायु)।

इस गुरु की सबसे बडी़ खासियत,जब ,जहां, जैसे आपको शिक्षा दे सकता है।

आपकी जेब में पड़ा रहता है

○तो  अंत में इन महान गुरु को शत् शत् प्रणाम।

1 comment: