Wednesday, July 4, 2018

कमप्यूटर बच्चे

-लगता है आजकल बच्चों की मेधा शक्ति बढ़ गई है।दिमाग कमप्युटर बन गया है। और कमपयूटर का साथ मिले तो नतीजा सामने है।बहुत बधाई रिषभ कृष्णा को, जिसने अपने पहले प्रयास में ही देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UPबहुतSC के Central Armed Police Forceठs की परीक्षा में 40वां  स्थान पाया है। पूरे भागलपुर को उस पर गर्व है ।उसकी सफलता इसलिए भी खास है कि बिना किसी प्रोफेसनल कोचिंग के  उसने खुद घर मे रह कर इसकी तैयारी की।कमरे मे वो और उसका कम्प्यूटर। यह एक तपस्या थी इसमे माँँ निभा  जी और पापा  कृष्ण मुरारी जी का भरपूर सहयोग मिला क्योंकि अच्छे कौलेज से इन्जिनीयरिंग करने के बावजूद उसनें नौकरी नहींं की। अच्छी नौकरी के मौके ठुकरा दिये , क्योंकि   उसमें देश सेवा का जज्बा था इसलिए उसने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बनाया । रिषभ की सफलता उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो किसी कारणवश बाहर बड़े शहरों में  नहीं जा पाते हैं।  लेकिन अगर दृढ़ इच्छाशक्ति आपके पास हो तो आपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता है।

No comments:

Post a Comment